Hezbollah Atack Isreal : इजराइल (Isrea) के एक कदम ने मिडल ईस्ट को जंग के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. हमास (Hamas) चीफ इस्माइल हानिया (Hamas chief Ismail Haniyeh) की मौत के बाद ईरान (Iran) और हिजबुल्ला (Hezbollah) ने इसका बदला लेना की ठान रखी है. अग्रेजी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि बीते हफ्ते के बाद से ईरान द्वारा अपने मिसाइल लांचर मूवमेंट और सेना द्वारा युद्धा अभ्यास किया जा रहा है.
#Isreal #hezbollahattack #Iran